iQOO Z9s सीरीज लॉन्च, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, और मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

rajpratap476
3 Min Read
iQOO Z9s

iQOO Z9s Series Launch in India: कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लांच किया है , जो दमदार फीचर्स के साथ लांच होने हो रहा है इस सीरीज में दो स्मार्टफोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro दोनों लॉन्च हुए हैं. दोनों ही फोन्स में 50MP का बैक कैमरा और 5500mAh की बैटरी मिल रही है. आइए जानते है इसके कुछ और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में

iQOO Z9s

iQOO ने इंडियन मार्किट में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं. कंपनी ने iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 20 हजार रूपए से शुरुवात है और इसमें 6.7-inch का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D CRUVED AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलता है. जबकि iQOO Z9s Pro में 4500 Nits की ब्राइटनेस मिलेगी. 

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro के स्पेसिफिकेशन्स 
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro दोनों ही स्मार्टफोन में 6.77-inch का डिस्प्ले है, जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. और प्रो वेरिएंट में 4500 Nits की ब्राइटनेस दी गई है. iQOO Z9s में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है

iQOO Z9s

और वहीं प्रो वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. और दोनों ही डिवाइसेस Android 14 पर Based Funtouch OS 14 के साथ आता हैं. iQOO Z9s में 50MP का बैक कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. वहीं प्रो वर्जन में 50MP का बेक कैमरा और 8MP का सेकेंडरी लेंस मिल रहा है

फ्रंट में 16MP का कैमरा है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है सिक्योरिटी के लिए ,और IP64 रेटिंग के साथ आते हैं. दोनों ही फोन्स में 5500mAh की बैटरी है, वही Z9s में 44W की चार्जर के साथ मिलता है, जबकि Z9s Pro में 80W के चार्जर के साथ मिलता है

iQOO Z9s की कितनी है कीमत? 
iQOO Z9s तीन वैरिएंट में आता है. iQOO Z9s 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. और जो इसका टॉप वेरिएंट यानी 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 23,999 रुपये है

QOO Z9s Pro स्मार्टफोन को भी कंपनी ने तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. QOO Z9s Pro 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 24,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज का दाम 26,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का कीमत 28,999 रुपये है. और इन्हें आप Amazon और iQOO.com से खरीद सकते हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *