Badlapur Molestation: ठाणे जिले के एक स्कूल के सफाईकर्मी ने नर्सरी की दो छात्राओं से यौन उत्पीड़न किया, जिनकी उम्र महज 4 साल थी , जिसके बाद मंगलवार को बदलापुर रेलवे स्टेशन पर भरी विवाद शुरू हो गया। सारी लोकल ट्रेनों को रोक दिया गया और लोगो ने रेलवे ट्रैक भी जाम कर दिए ।
बदलापुर हिंसा: लोगो ने रेलवे ट्रैक पर आकर पथराव किया ,और दोषी पाया गया आरोपी अजय शिंदे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया ।
बदलापुर की लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ की दुर्घटना के वजह से मंगलवार को गुस्साए हुए, लोगो ने बदलापुर को बंद करने की मांग कर रहे है। और कुछ ही देर बाद मामला और गंभीर हो गया और, बदलापुर रेलवे स्टेशन लोगो की भीड़ उतर गयी ।बदलापुर स्टेशन से आने जानी – वाली ट्रेनों को रोकने का भी प्रयास लोगो ने किया । बदलापुर रेलवे स्टेशन पर हजारो की तादाद में लोग ट्रैक पर उतर गये और काफी विरोध भी लोगो ने किया। ट्रैक पर उतारकर लोगो ने पथराव भी किया। हालंकि पुलिस ने वक़्त पर आकर वहां पर फायरिंग किया, विरोध को काबू में किया।