स्त्री 2 आखिरकार बॉलीवुड फिल्म की पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपना नाम दर्ज किया । फिल्म ‘स्त्री 2’ से आशा तो यही थी कि ये मूवी पहले हफ्ते में ही 300 करोड़ रुपये की आंकड़ा पार करेगी , लेकिन यह फिल्म 300 करोड़ का आकड़ा पार न कर सकी । राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी दोनों इस फिल्म की सफलता को अपने पक्ष में डालने में जुटे हुए हैं, हालांकि फिल्म को फ़मोस बनाने में सबसे बड़ा योगदान स्इत्सरी 2 की हीरोइन श्रद्धा कपूर के फैन्स का रहा है।
फिल्म ‘स्त्री 2’ के सामने साउथ की मूवी ‘डबल इस्मार्ट’, ‘ मिस्टर बच्चन’ और ‘थंगलान’ जैसी फिल्मों भी आ रही है जो की स्त्री 2 को टक्कर देगी , लेकिन इस फिल्म ने ये साबित कर दिया कि अगर दर्शकों के आसपास की कहानियां हों और उन्हें परदे पर मसाला मिर्च के साथ पेश किया जाए तो लोगो को मूवीज बहुत पसंद आएगी , जरूरी नहीं की बड़े बड़े सितारों का फिल्म में होना , ‘स्त्री 2’ के हीरो राजकुमार राव की कई फिल्म करने के बाद भी कोई फिल्म हिट नही हुई ,‘स्त्री’ फिल्म के बाद से ।
इसके बावजूद फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर पहले फिल्म निर्माताओं ने रिलीज से एक रात पहले ही स्त्री 2 का स्पेशल शो करने का घोषणा कर दिया, और जल्दी जल्दी के चक्कर में हुए इन शोज से ही फिल्म नके रिलीज से एक दिन पहले ही इस फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये जुटा लिए। और ओपनिंग के दिन फिल्म ने 51.80 करोड़ रुपये और कमाए और फिल्म की ओपनिंग इतनी बेहतरीन रही कि इसके सामने जितनी भी फिल्म रिलीज़ हुए है सारी की सारी फिल्मों ने पहले ही घुटने टेक दिए इस ओपनिंग को देखकर । फिल्म को देखकर निकलने वाले लोगों ने तारीफों ने भी ‘स्त्री 2’ को खूब तारीफ को और स्त्री 2 फायदा भी पहुंचाया और इस फिल्म ने रिलीज के पहले चार दिनों में ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई ।
हालंकिये फिल्म और जयादा कमाई करती लेकिन सच तो ये है कि फिल्म के कलाकारों की आपसी लफड़े के चलते फिल्म की रिलीज के बाद इसका ढंग से प्रमोशन नहीं हो सका । और, फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की नेट कमाई का आंकड़ा छूते- छूते रह गई। बॉलीवुड के फिल्म में ये करिश्मा अभी तक सिर्फ तीन ही फिल्में ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘एनिमल’ ही कर पाई हैं।
फिल्म ‘स्त्री 2’ के प्रिव्यू शो 14 अगस्त को हुआ और गुरुवार 22 अगस्त तक के दिन मिलाकर इसका पहला सप्ताह नौ दिन का रहा है। इन नौ दिनों में फिल्म ने गुरुवार के अंतिम नंबर को मिलाकर करीब 290.85 करोड़ रुपये की कमाई की है