रक्षाबंधन 2024 Shubh Muhurat: राखी बांधवाने का शुभ मुहूर्त, जानें राखी बांधने के नियम

rajpratap476
2 Min Read
Shubh Muhurat

रक्षाबंधन 2024 का Shubh Muhurat: इस साल 19 अगस्त, सोमवार के दिन को रक्षाबंधन मनाया जायेगा । इस वर्ष रक्षाबंधन वाले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट से शुरुवात हो जाएगी, जो की दोपहर 1 बजकर 33 मिनट तक मुहूर्त रहेगी।

रक्षाबंधन 2024 Shubh Muhurat: रक्षाबंधन, हमारे भारत में यह महत्वपूर्ण त्योहार है,और इस त्योहार से भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है। रक्षाबंधन, त्योहार हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की हाथों पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और खुशी की कामना करती हैं, और भाई अपनी बहनों को कुछ रूपए उपहार के रूप में देकर अपनी बहनों से राखी बंधवाते है । इसीलिए शुभ मुहूर्त के बारे में जानना बेहद जरूरी है

राखी बंधवाने का Shubh Muhurat:

इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त, दिन सोमवार को मनाया जा रहा है। और इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह 5 बजकर 53 मिनट से शुरुवात हो जाएगी, जो दोपहर 1 बजकर 33 मिनट तक रहेगी । इस साल पंचांग के अनुसार राखी बांधवाने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 01:30 से लेकर रात 09:07 तक बंधवा रहेगा। इस मुहूर्त में बहन अपने भाई को राखी बांध सकती है।

ऐसे बांधे अपने भाइयो को राखी :

सबसे पहले पूजा के लिए एक थाली ले और उसमे चन्दन ,राखी ,अक्षत, रोली ,मिठाई और कुछ ताज़ा पत्ते घी के दियें जलाये और आरती उतारकर मिठाई का भोग लगाएं। फिर भाई को पूरबदिशा या उत्तर दिशा की तरफ मुह करके बैठाएं। इसके बाद भाई के सिर पर रुमाल रखें। अब भाई के माथे पर रोली-चंदन और अक्षत का तिलक लगाकर उसके हाथ में नारियल दें दे ।

उसके बाद अपने भाई के कलाई पर राखी बांधे फिर अपने भाई को मिठाई उनके मुह में खिलाये और भाइयो से उपहार ले और भाइयो को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दे  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *